Uttarakhand Lok Sanskriti Divas
उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस
वर्ष 2014 में उत्तराखंड सरकार द्वारा 24 दिसम्बर को उत्तराखंड के गांधी स्व0 श्री इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म दिवस को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की |
सामाजिक कार्यकर्ता स्व0 श्री इंद्रमणि बडोनी जी को सर्व प्रथम अमेरिकी अख़बार वाशिंगटन पोस्ट ने अपने एक लेख में “उत्तराखंड के गांधी” "Gandhi of Uttrakhand" शब्द से संबोदित किया था |
श्री इंद्रमणि बडोनी जी का जन्म ग्राम अखोडी ग्यारह गांव हिंदाव, जखोली ब्लॉक टिहरी गढ़वाल में 24 दिसम्बर 1925 को पंडित श्री सुरेशा नन्द के घर हुआ था |
बचपन से ही इनको मेघावी छात्र के रूप में जाने जाना लगा डी ए वी कालेज (D.A.V. Post Graduate College Dehradun) से इन्होने अपनी स्नातक की उपाधि प्राप्त की |
इन्हे लोक कलाकार के रूप में भी जाना जाता है चौंफला नृत्य केदार में भी इनको विशेष महारथ हासिल थी |
श्री इंद्रमणि बडोनी जी Indramani Badoni ने अपने गांव में ग्राम प्रधान तथा प्रमुख के रूप में भी कार्य किया तथा देवप्रयाग विधान सभा से एम0एल0ए0 भी रहे फिर उत्तराखंड क्रांति दाल में शामिल हुए |
उत्तराखंड राज्य के निर्माण में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा तथा भिलंगना नदी का उद्गम स्थल तथा खतलिंग ग्लेशियर kathling glyesar की खोज की, उत्तराखंड के इन महान पुरुष का 18 अगस्त 1999 को इनका स्वर्गवास हो गया |
Other links
0 टिप्पणियाँ